Khabar Cinema

शिवसेना नेता शैलेष धागे ने गाया गाना फ़िल्म ' मुम्बई टू नासिक ' में

       गाना तो हर इंसान गाता है भले ही आवाज़ सुर में हो या बेसुरा । सुन्दर सुरीली आवाज़ ईश्वर की देन ही समझिए गायक के गले में साक्षात सरस्वती का विराजमान रहता है जिसे सुनकर श्रोता आनंद से अभिभूत हो जाता है।  दुनिया में गायकों का बड़ा सम्मान रहता है और जब कोई सम्मानित व्यक्ति गायिका करे तो उनकी प्रसिद्धि ऐसा है जैसे सोने पे सुहागा । हमने देखा है कि कई अभिनेता ने गायकी में भी अपने प्रसंशकों का दिल जीता है लेकिन अबकी बार एक नेता भी गीत गाकर सबका ध्यान आकर्षित करने का मन बना लिए हैं। उनका नाम है शैलेष धागे जो कि नासिक में शिवसेना पार्टी के कारपोरेटर है। वह बचपन से राजनेताओँ के संपर्क में हैं साथ ही वह कला की दुनिया में भी नाम करना चाहते थे इसलिए सामाजिक के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी भाग लेते रहते थे। जब उन्हें लगा कि वह कुछ मशहूर गायकों की आवाज़ में गा सकते हैं तो ऑर्केस्ट्रा में हिस्सा लेना शुरू किये । अभी हाल ही एक हिंदी फ़िल्म ' मुम्बई टू नासिक ' के लिए संगीतकार बाबा जागीरदार ने शैलेष धागे की आवाज़ को गोरेगांव मुम्बई स्थित कृष्णा रिकॉर्डिंग स्टूडियो में रिकॉर्ड किये हैं। नासिक के दुर्गा देवी संस्थान में हर नवरात्री शैलेष की ऑर्केस्ट्रा पार्टी जागरण कार्यक्रम बड़े धूम धाम से करती है जिसमें बॉलीवुड के नामचीन कलाकार भी शिरकत करते हैं। और दिल्ली में होने वाली आल इंडिया कल्चर प्रोग्राम में शैलेष की ही ऑर्केस्ट्रा पिछले पंद्रह सालों से महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करती चली आ रही है ।
 
 
संतोष साहू