Khabar Cinema

सूफी संगीत का जादू युवाओं पर चढ़ा है - समद शेख

        बॉलीवुड के उभरते युवा गायक संगीतकार समद शेख का मानना है कि अब युवा वर्ग पर सूफी संगीत का ज़बरदस्त जादू चढ़ा है। इस रूमानी संगीत को सुनकर युवा आजकल की तनावपूर्ण जीवन में सूकून महसूस करने लगा है। मैं फुर्सत के झणो में सूफी का आनंद लेता हूँ। बतौर संगीतकार मैं अपनी हर फ़िल्म और अलबम में सूफी गीत रखने की कोशिश करूँगा। मेरे पसंदीदा गायक राहत फ़तेह अली खान, अतिफ असलम और अरजीत सिंह हैं और इनके साथ काम करने की दिली तमन्ना है।
    समद शेख का बचपन से संगीत से लगाव था। इसके लिए उन्होंने क्लासिकल म्यूजिक के जानकार सुधाकर जी से ट्रेनिंग लिया और कई रियलिटी शो तथा स्कूल कॉलेज फंक्शन में हिस्सा लेते रहे और विजेता भी साबित हुए।
 मुम्बई के उपनगर कांदिवली में पले बढ़े समद शेख की पढ़ाई अभी बोरीवली के साईली जूनियर कॉलेज में चल रही है। वह हिंदी फ़िल्म संगीत की दुनिया में नाम कमाना  चाहते हैं , जिसकी शुरुआत हो चुकी है।
हाल ही में समद ने एक अलबम ' सैडनेस ' और हिंदी फ़िल्म ' क्रैक ' के लिए खुद की आवाज़ में कुछ गाने रिकॉर्ड किये हैं।
 
 
संतोष साहू